Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर  के एक मरीज की मौत



सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज सोमवार  को फिर  58  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 58  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 15 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। 

उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 2089 हो गई। वही मृतको की संख्या 96 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1077 है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सागर के दो  मरीज और छत्तरपुर के एक मरीज   की मौत हो गई ।
 आज सेंट्रल जेल कर डाक्टर, प्रहरी और कैदी  शांति विहार के एक परिवार के पांच सदस्यों आदि शामिल है। सागर जिले के ग्रामीण इलाकों में तेजी से संक्रमण फेल रहा है।

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन

कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात संतकवरराम वार्ड, मोतीनगर वार्ड, मकरोनिया, बाघराज वार्ड, तिली वार्ड, शिवाजी वार्ड, सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com