Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: 54 मरीज निकले पॉजिटिव, तीन दिन में 150 से ज्यादा आये पॉजिटिव, 5 की मौत

सागर: 54 मरीज निकले पॉजिटिव, तीन दिन में 150 से ज्यादा आये पॉजिटिव, 5 की मौत


सागर। सागर जिले में पिछले तीन दिनों से कोरोना का प्रकोप ज्यादा नजर आया है। आज 54 मरीज पॉजिटिव निकले। तीन दिनों में 159 मरीज निकले । वही आज सागर के पांच व्यक्तियों का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। आज भी सेना के मरीजो की संख्या 16 निकली। आज बीना के सात,  बण्डा के चार, सागर में मोतीनगर और बीएमसी में 3-3, बांदरी ,बड़ा बाजार, गोपाल गंज में दो दो , बम्होरीबीका, बालक काम्प्लेक्स, खुरई, पीपरा,सदर,ढाना, रजाखेड़ी, दीनदयाल नगर, में एक एक मरीज मिले।
सागर जिले में अभी तक 1467  पाजिटिव केस मिले है। आज सागर शहर में पांच लोगों की मौत हुई। अभी तक 79 लोगो की मौत हुई है। वही 10  मरीज सवस्घ्य होकर घर वापिस हए। सवस्घ्य मरीजो की संख्या 1035 है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive