Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : कोरोना विस्फोट 51 पॉजिटिव निकले, 8 पॉजिटिव मरीज घर पर ही आईसोलेट, तीन की मौत

सागर : कोरोना विस्फोट  51 पॉजिटिव निकले,  8 पॉजिटिव मरीज घर पर ही आईसोलेट, तीन की मौत



सागर । सागर जिले में कोरोना संक्रमण ने आज रिकार्ड तोड़ दिया।  अभी तक  एक दिन में  सर्वाधिक आज 51  मरीज पॉजिटिव निकले । इनमे सेना के  ज्यादा जवान है। जिले में कोरोना पॉजिटिव गाईड लाईन के मूताबिक  कोविड नियमो का पालन करते हुए घर पर भी आईशोलेशन में रह सकते है। ऐसे 8 पॉजिटिव मरीज आईशोलेट किये गए। वही सात मरीज डिस्चार्ज हुए। आज तीन मरीजो की म्रत्यु हो गई।
 जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 1358 हो गई है। वही 72 लोगो की मौत हो चुकी है। स्वस्थ होकर घर जाने वाले 1015 है।
कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन
सागर । कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात राघवेंद्र सिंह ठाकुर से सीताराम यादव के घर तक, लोकप्रिय हॉस्पिटल की गली, शिवजी वार्ड, माधवी दास का घर, क्रिस्चियन कॉलोनी, मधुकरशाह वार्ड, रविंद्र नाथ अग्रवाल की मकान से इंडियन बैंक तक वनवे जवाहर गंज वार्ड देवेंद्र खटीक के मकान से सत्येंद्र जैन के मकान तक अनार वाली गली थाना कोतवाली न्यू आकर्षण फर्नीचर से न्यू आकर्षण फर्नीचर तक हिना ऑटो पार्ट्स के पीछे वाली गली थाना कोतवाली सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive