Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौधन से भरा ट्रक पलटा, 44 गौधन की मौत, 3 घायल ,सागर रहली रोड की घटना

गौधन से भरा ट्रक पलटा, 44 गौधन की मौत, 3 घायल  ,सागर रहली रोड की घटना

सागर। सागर - रहली  रोड के कड़ता के पास देर रात करीब 12 बजे गौवंश से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । जिसमें 44 गौवंश मृत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सागर से सिवनी जाते समय  ट्रक क्रमाक MP09HG6825 में गोवंश को ठूस ठूस कर तस्कर ले जाया जा रहा था जो कड़ता के पास अनियत्रित होकर पलट गया । ट्रक पलटने से 44 गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गया। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर क्लीनर घटना स्थल से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत से ट्रक में फंसे मवेशियों निकाला गया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
बीएमसी गड़बड़ियों को लेकर, युवक कांग्रेस ने डीन को सौपा ज्ञापन

घटना की जानकारी लगते ही
जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले एवं रहली जनपद सीईओ पूजा जैन के निर्देश पर कड़ता पंचायत सचिव श्रीराम पाण्डे ने विधि विधान से मृत गोवंश को जेसीबी से गड्ढा कराकर सड़क किनारे  अंतिम संस्कार किया गया । 3 घायल गोवंश को आयोद्धा गो सेवा उपचार के लिए भेजा गया। रहली सिटी टीम ने थाना रहली पहुँचकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही मांग की।थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि ट्रक में पुलिस को 46 गोवंश मिले थे, जिसमे 44 की मौत हो गई है। ट्रक नंबर के आधार पर गोतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। ट्रक को पुलिस ने क्रेन से उठवाकर कब्जे में ले लिया है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive