सागर: केंट थाना प्रभारी सहित निकले 33 पॉजिटिव, केंट पार्षद सहित दो की मौत


सागर:  केंट थाना प्रभारी सहित निकले 33 पॉजिटिव, केंट पार्षद सहित दो की मौत




सागर। (तीनबत्ती न्यूज़.कॉम ) । सागर जिले में कोरोना  संक्रमण का कहर सितम्बर के महीने में  तेजी से बढ़ा है। जानकारी  के  अनुसार विभिन्न लेबो से आज बुधवार को 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले वही एक मरीज डिस्चार्ज हुआ।  
आज सागर में दो लोगो का कोरोना संक्रमण से दुखद निधन हो गया। इनमे एक केंट की भाजपा  पार्षद और दूसरे बड़े बाजार में विवेकानंद वार्ड के 93 वर्षीय  बुजुर्ग है। आज केंट थाना प्रभारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। वही देवरी से सात लोगो के संक्रमण की रिपोर्ट आई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1766 हो गई। वही मृतको की संख्या 89 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 992 है

केंट पार्षद किरण केशरवानी का निधन

केंट  की भाजपा पार्षद किरण  हरिओम केशरवानी अपनी शुगर के इलाज के लिए 4 दिन पहले भोपाल गई थी, जहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।  जिसके बाद उन्हें एम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया । जहाँ रात 8 बजे उनका देहांत हो गया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अन्न दान महा दान का लाभ पात्रों को मिले, जो रह गए उनके भी  नाम जोड़े: मन्त्री गोविंद राजपूत
★ खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ बाधित



किरण केशरवानी समाजसेवा के क्षेत्र में बहुत सक्रिय थी, वे रोटरी क्लब, लायन्स क्लब आदि की सदस्य रहीं ।। केशरवानी महिला समिति की नगर अध्यक्ष के साथ साथ नगर महिला मोर्चा में भी पदाधिकारी रही हैं ।
उनके पति हरिओम केशरवानी और पुत्र आलोक  केशरवानी भाजपा के सक्रिय नेता है।
वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार 3 पुत्र, नाती पोतों को छोड़कर गई गई हैं । केंट में कोरोना संक्रमण से यह दूसरे पार्षद की मौत है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive