सागर में कोरोना के 33 नए मरीज निकले, एक की मौत,5 हुए डिस्चार्ज, एक महिला की मौत
सागर । सागर जिले में सितम्बर का महीना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। सिर्फ छह दिनों में आंकड़ा 100 के पार हो गया। आज जिले में 33 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसमे एक डॉक्टर, सराफा व्यापारी आदि शामिल है। जिले में शाहगढ़ क्षेत्र में संक्रमण तेजी से फेल रहा है। आज पांच मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए वही। एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08
वेबसाईट
www.teenbattinews.com
आज जिले के शाहगढ़ में दो, देवरी,रहली, केसली , सागर के केंट हॉस्पिटल से पांच, बड़ा बाजार, मोतीनगर, पंतनगर से दो दो, सिविल लाईन, सागर स्टेट कालोनी, शनिचरी, सन्त कंवरराम वार्ड, तिली, कबीरधाम, इतवारी टोरी, बटालियन ,राजीव नगर वॉर्ड, रजाखेड़ी मकरोनिया में संक्रमित मरीज मिले।
जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 1289 हो गई। वही सवस्घ्य होकर घर जाने वाले
सागर जिले 884 हो गई। वही जिले 67 लोगो की मौत हुई।
----------------------------
www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें