Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : 29 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,10 डिस्चार्ज, सागर और दमोह के एक एक व्यक्ति की मौत

सागर :  29 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,10 डिस्चार्ज, सागर और दमोह के एक एक व्यक्ति की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना का संक्रमण जारी है। आज 29 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही 10 मरीज डिस्चार्ज हुए। सागर और दमोह के एक एक मरीज  की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। आज प्र सेना के जवान , सेंट्रल जेल के एक कैदीऔर बीएमसी के कर्मचारी शामिल है। जिलेमें सागर के अलावा बीना ,खुरई और शाहगढ़ में लगातार संक्रमण  बढ़ रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


आज  बीना में पांच, खुरई में 4, शाहगढ़ में दो, mrc के पांच, मोतीनगर और  बीएमसी दो, सेंट्रल जेल, गांधी चौक, शास्त्री वार्ड, परकोटा,  बाघराज वार्ड, राहतगढ़, घुआरा, में  संक्रमित व्यक्ति मिले। 
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1496 हो गई। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 80 हो गई। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्य्या 1045 है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive