पी.एम.स्वनिधि के 2677 हितग्राहियों के ऋण प्रकरण हुये मंजूर, खातों में पहुॅची राशि

पी.एम.स्वनिधि के 2677 हितग्राहियों के ऋण प्रकरण हुये मंजूर,  खातों में पहुॅची राशि

सागर : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना  के तहत  हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये बैंकों से ऋण उपल्बध कराने हेतु पं.मोतीलाल स्कूल में हितग्राहियों के आवेदन आॅनलाईन जमा करने हेतु पंजीयन केन्द्र में आवेदन जमा करने का कार्य जारी है। मंगलवार को नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने स्वयं यूनियन बैंक पहुॅचकर पी.एम.स्वनिधि योजना के प्रकरणों को स्वीकृत करने हेतु बैेंक प्रबंधक से चर्चा की। 
नगर निगम द्वारा पी.एम.स्वनिधि योजना के 2677 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत कर विभिन्न बैंकों द्वारा रू. 10000/- की ऋण राशि स्वरोजगार स्थापित करने हेतु हितग्राहियों के खातों में भेजी जा चुकी है। पं.मोतीलाल स्कूल में पी.एम.स्वनिधि योजना के अंतर्गत पंजीयन हेतु बनाये गये केन्द्र में लगातार हितग्राहियों द्वारा अपने आवेदनों को आॅनलाईन भरा जा रहा है। मंगलवार की सायं को निगमायुक्त ने पं.मोतीलाल स्कूल पहॅुचकर योजना के कार्य में नियुक्त सभी अधिकारियों से जानकारी ली। 


तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम
सागर : 18 पॉजिटिव मरीज, एक हजार से अधिक ने जीती कोरोना जंग ,
पूर्व निगम कर्मी सहित दो का निधन


फोन-पे काऊंटर पर हितग्राहियों की बनायी जा रही है यू.पी.आई.आई.डी

 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ऐसे हितग्राही जिनकी बैंकों में यूपीआई आईडी नहीं है उन हितग्राहियों के लिए यूपीआई आईडी बनवाने के लिए पंडित मोतीलाल स्कूल कटरा बाजार में फोन पे का काउंटर बनाया गया है जिसमें फोन पे के स्टाफ द्वारा हितग्राहियों की यूपीआई आईडी बनाई जा रही है जिन हितग्राहियों द्वारा अभी तक यूपीआई आईडी नहीं बनवाई गई है वे अपना मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड सहित पंडित मोतीलाल स्कूल में बनाये गये फोन पे के काउंटर पर जाकर अपनी यूपीआई आईडी जनरेट करवा ले जिससे बैंकों द्वारा उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जा सके।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


बैंकों से समन्वय स्थापित कर ऋण प्रकरण स्वीकृत कराने हेतु टीम गठित 

 विभिन्न बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम के अधिकारियों की टीम गठित की है जो बैंकों में जाकर हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत करायेंगें। लेखापाल श्री शरद बरसैंया एवं प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल को भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं के लिये श्री हिमांशु देऊस्कर लेखाधिकारी को संेट्रल बैंक आफ इंडिया की सभी शाखायें, श्रीमति नीतू तिवारी को यूनियन बैंक आफ इंडिया की सभी शाखाओं, श्री राजेन्द्र नगरिया रा.निरी.को इंडियन एवं इलाहाबाद, बैंक आफ महाराष्ट्र, श्री अभिषेक तिवारी लेखापाल को पंजाब नेशनल बैंक एवं ओ.बी.सी.बैंक, श्री नितिन अग्रवाल को केनरा बैंक, सिंडीकेंट बैंक, श्री रीतेश अग्रवाल को बैंक आफ बड़ौदा एवं देना बैंक, श्री राजेश नापित को बैंक आफ इंडिया एवं यूको बैंक, श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव को आई.डी.बी.आई.डी.बैंक एवं जिला सहकारी बैंक एवं श्री जगदीश विश्वकर्मा को मध्यांचल ग्रामीण की सभी शाखाओं में समन्यव स्थापित कर हितग्राहियों को ऋण वितरण करने में सहयोग करने हेतु नियुक्त किया है। 



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive