Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी उपचुनाव: मतदान दलों का ट्रेनिग 25 सितंबर से


सुरखी उपचुनाव: मतदान दलों  का ट्रेनिग 25 सितंबर से

सागर ।सुरखी विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 हेतु जिले में मतदान दलों का प्रषिक्षण दिनांक 25 सितंबर से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर उप निर्वाचन अधिकारी  आदित्य शर्मा ने बताया कि, अनुविभाग बीना में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 25 से 26 सितंबर, शासकीय पॉलिटेक्टिनिक कॉलेज खुरई में 25 से 27, उत्कृष्ट महाविद्यालय देवरी, में 25 से 28 सितंबर, शासकीय मॉडल स्कूल बण्डा में 25 से 28 सितंबर, शासकीय कृषि उत्कृष्ट विद्यालय रहली में 25 से 28 सिंतबर, जैन उमावि सागर में 25 से 27 सितंबर, उत्कृष्ट विद्यालय सागर में 25 से 26 सितंबर, पॉलिटेक्निक कालेज, सागर में 25 से 26, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 25 से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
श्री शर्मा ने बताया कि, समस्त प्रषिक्षण केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देषों परिपेक्ष में प्रत्येक दिवस प्रषिक्षण के पूर्व सैनेटाईज कराने की व्यवस्था की जाएगी। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive