Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव निकले, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर: स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव निकले, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज 25 नए  मरीज निकले। इनमे स्मार्ट सिटी सागर के एक अधिकारी, किराना व्यापारी आदि शामिल है। आज सागर के दो और छत्तरपुर के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वही छह लोग स्वस्थ्य हाकर डिस्चार्ज हुए। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज मकरोनिया ,केंट और गढाकोटा में तीन तीन,  गोपालगंज और लक्ष्मीपुरा में दो दो रहली,,शनिचरी, ढाना, चकराघाट, शिवमंदिर, रामपुरा, विजय टाकीज रोड़, लाजप्तपुरा मोतीनगर इलाको में मरीज मिले।आज एक 565 वर्षीय गौरझामर के  यक्ति मोत हो गई। वही 83 वर्षीय चकराघाट निवासी बुजुर्ग मृत अवस्था मे हॉस्पिटल लाये गए। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही छत्तरपुर के एक व्यक्ति कि मोट हो गए।

जिले में मरीजो की कुल संख्या 1199 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 857 है। उधर मौतो का आंकड़ा बढ़कर 61 हो गया। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive