Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मकरोनिया नगरपालिका में 21 करोड़ केविकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

मकरोनिया नगरपालिका में 21 करोड़ केविकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। मकरोनिया नपा में 21 करोड़ रु के विकास कार्यों का भूमिपूजन सोमवार को
नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह 7 सितंबर, सोमवार को मकरोनिया नगर पालिका में करेंगे। 
मन्त्री श्री सिंह स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स, पार्किंग काम्प्लैक्स, शाॅपिंग कम कम्यूनिटी काम्प्लैक्स सहित 21 करोड़* रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे। साथ ही मकरोनिया नपा क्षेत्र में नये विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये के विशेष पैकेज की सौगात भी प्रदान करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय -

आज नपा अध्यक्ष श्रीमती सुशीला संतोष रोहित ने तत्ससंबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । इस अवसर पर सीएमओ श्री आहिरवार, पार्षद गण श्रीमती विनीता तीरथ सिंह, श्री राजा रिछारिया, श्री बाबूलाल रोहित सहित उपयंत्री द्वय व कर्मचारी उपस्थित रहे।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive