भाग्योदय तीर्थ और मेडिकल कालेज के डॉक्टर सहित 20 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सागर की दो महिलाओं की मृत्यु
सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ ) । सागर जिले में सितम्बर माह के चौथे दिन 20 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनमे बीएमसी के डॉक्टर, भाग्योदय तीर्थ के डॉक्टर और एक कर्मचारी, स्मार्ट सिटी के अधिकारी शामिल है। वही आज 4 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। आज सागर जिले की दो बुजुर्ग महिलाओं का दुखद निधन हो गया। इसके अलावा टीकमगढ़ के व्यक्ति की सागर में इलाज के दौरान मौत हुई।
सागर जिले के गढाकोटा ,देवरी, ,शाहगढ़ में 2- 2 मरीज, ढाना में तीन,सागर के केंट और भाग्योदय तीर्थ में दो - दो मरीज , बाघराज, सनराईज सिटी, पटकुई, सदर और बीएमसी में एक एक मरीज पॉजिटिव निकले।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय -
जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1238 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले 873 है । सागर के बड़ा बाजार श्याम भंडार गली में एक 82 वर्षीय और रामपुरा निवासी 73 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में मौतो की संख्या 64 हो गई। वही टीकमगढ़ के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें