Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के परिजन निकले कोरोना पॉजिटिव, आज 18 मरीज नए मिले , दो मरीजो का निधन

सागर : भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के परिजन निकले कोरोना पॉजिटिव, आज 18 मरीज नए मिले, दो मरीजो का निधन


सागर । (तीनबत्ती न्यूज़ ) । सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगस्त माह में रिकार्ड बढ़ोतरी के बाद सितम्बर के पहले दिन 18 कोविड मृजी मिले।  सागर जिले के भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया  के बड़े पिताजी और माता जी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। उनको भोपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वे बीना की पूर्व विधायक सुशीला सिरोठिया  की जेठ- जेठानी है।
आज सागर जिले के बीना में दो , खुरई, शाहगढ़,  बरा- बण्डा, शाहपुर, मालथौन  सागर के   बाहुबली कालोनी पटेल के बगीचा में दो, पुव्याऊ टोरी ,इतवारी टोरी, इतवारा बाजार,मोहननगर, शांति बिहार मकरोनिया और कटरा में एक एक मरीज मिला है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोविड-19 के इलाज हेतु आवश्यक रेम्डिसिविर इंजेक्शन पहुँचे मेडिकल कॉलेज

आज सागर के पुरव्याऊ टोरी निवासी एक बुजुर्ग और दमोह जिले के एक व्यक्ति की दुखद म्रत्यु हो गई। जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1174 हो गई। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 851 है। अभी तक जिले में 59 लोगो की संक्रमण से मौत हुई है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive