मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे और 16 पुलिस कर्मियों सहित 66 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज ,दो की मौत

मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे और 16 पुलिस कर्मियों सहित 66 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज ,दो की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।  आज प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही बीएमसी के डॉक्टर, सेना के 14 जवान और 16  पुलिस कर्मी  इनमे शामिल है।

सागर जिले में बीना, रहली, बण्डा, जैसीनगर, , सेना और पुलिस कर्मियों के अलावा सागर के दुर्गानगर  मकरोनिया   में पांच, गोपाल गंज, गुलाबकालोनी, माता मढिया,चकराघाट, बाहुबली कालोनी, मानस नगर, भितरबाजार, कटरा , क्रिसचियन कालोनी निवास  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। 

जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 1623 हो गई। जिले में आज सागर के बाहुबली कालोनी निवासी एक बुजुर्ग और गैरतगंज के एक व्यक्ति की मौत हो गई।  जिले में अभी तक 84 लोगो की संक्रमण से मौत हुई है। आज 16 मरीज सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें