सागर: जानकारी नही देने पर 12 सोनोग्राफी सेंटरों को कारण बताओ नोटिस
सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर नगर दण्डाधिकारी पवन बारिया, डा. ज्योति चौहान के द्वारा जिले के 12 सोनोग्राफी सेंटरों को जानकारी न देने के कारण नोटिस जारी किए गए है।
श्री बारिया ने बातया कि रिठौर मिशन अस्पताल बीना रोड खुरई, डॉ राजेश डेविड धनवंतरी सोनोग्राफी सेन्टर शाह कालोनी बीना डॉ एन.के. पान्डे, बापट सोनोग्राफी सेन्टर बीर सावरकर वार्ड बीना डॉ एस.पी.बापट,. शुक्ला नर्सिग होम सोनोग्राफी सेन्टर गोपालगंज सागर डॉ रश्मि शुक्ला, दीवान सोनोग्राफी सेन्टर सरोदय चौराह बीना डॉ ए.के.दीवान, गढ़ाकोटा हेल्थ सेन्टर सोनोग्राफी सेन्टर गढ़ाकोटा जिला सागर डॉ भूपेन्द्र जैन, मीरा अस्पताल सोनोग्राफी सेन्टर चमेली चौक सागर डॉ मोनिका जैन, माता मरिया हेल्थ सेन्टर सोनोग्राफी सेन्टर जामघाट रहली डॉ प्रवीण कोइल, मनोकामना नर्सिग होम सोनोग्राफी सेन्टर गुजराती बाजार सागर डॉ रमेश सेन, बी.ओ.आर.एल. अस्पताल सोनोग्राफी सेन्टर रिफायनरी बीना डॉ अभिषेक पवार, मंगल क्लिनिक सोनोग्राफी सेन्टर स्टेशन रोड बीना डॉ सुजाता अग्रवाल, डॉ अनंन्द मोहन तिवारी, सुयश अस्पताल मकरोनिया डॉ विक्रम जैन, उपरोक्त सोनोग्राफी सेन्टर संचालको को पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के अन्तर्गत माह की 5 तारिख तक फार्म एफ जमा न करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना प्रस्तावित है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सुरखी उपचुनाव : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होगा चुनाव ,
चुनावी प्रबन्धन से जुड़े कई हुए है संक्रमित
अब सतर्कता जरूरी
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें