सागर: 108 एम्बुलेंस सेवा का अचानक निरीक्षण, आक्सीजन मिली पर्याप्त, कुछ कमियां भी
सागर। 108 एम्बुलेंस सेवा का आज अचानक स्टेट क्वालिटी हेड रिजवान अजीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने एंबुलेंस के हर पहलुयों की बारीकी से जांच की। इनमे कोविड की गाईड लाईन भी शामिल है। क्वालटी हेड ने रायसेन, सागर और राहतगढ़ में 108 एम्बुलेंस वाहनों को देखा।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
सागर के जिला प्रभारी तबरेज खान ने बताया कि क्वालटी हेड ने वर्तमान में कोविड की गाईड लाईनों के अनुरूप एम्बुलेंस में व्यवस्थाओ
की जानकारी ली। वर्तमान में आक्ससीजन सिलेंडर की कमी सामने आ रही है। लेकिन सागर के एडीएम ने जबलपुर से इसकी व्यवस्थाओं को मुहैया कराया है। इसके अलावा वाहन का मेन्टेन्स, वर्दी, परिचय पत्र से लेकर लॉगबुक आदि को देखा। इस दौरान थोड़ी मेन्टेन्स कमी कुछ वाहनों में दिखी। जिसे सुधरवाने के निर्देश दिए। सागर जिले में इस समय 50 की संख्या में 108 एम्बुलेंस का परिचालन हो रहा है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें