Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साइकिल पैडलिंग चैलेंज के अंतर्गत सागर के साइक्लिस्ट्स ने की लगभग 1000 किलोमीटर पैडलिंग

साइकिल पैडलिंग चैलेंज के अंतर्गत सागर के साइक्लिस्ट्स ने की लगभग  1000 किलोमीटर पैडलिंग
  
सागर । साइकिल फॉर चेंज चैलेंज के अंतर्गत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राममनोहर लोहिया पार्क से तीन कैटेगरी 10 किलोमीटर 20 किलोमीटर 50 किलोमीटर में  साइकिल पैडलिंग चैलेंज का आयोजन किया गया। इस चैलेंज में भाग लेने वाले सभी साइक्लिस्ट्स ने  ऑनलाइन एप से अपनी साइकिलिंग की मॉनीटरिंग करते हुए अपना चैलेंज पूरा किया। सभी को निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक स्मार्ट सिटी श्री आर पी अहिरवार ने मैडल से   सम्मानित किया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive