Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : युवक ने खाया जहर, डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

सागर  : युवक ने खाया जहर, डायल-100  ने  अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

सागर।  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर थाना सुरखी के अंतर्गत बेरखेड़ी मुड़िया गाँव में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हैं , रात्री मे अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं है , पुलिस सहायता चाहिए । उक्त सुचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.14 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । 

एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक गुलाब पटेल एवं पायलेट रचित दुबे द्वारा घटनास्थल पर  पहुँचकर बताया गया की 25 वर्षीय नर्मदा अहिरवार पिता बंते अहिरवार ने व्यक्तिगत कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था मध्य रात्री मे अस्पताल ले जाने का साधन न मिलने पर परिजनों द्वारा डायल 100 को कॉल कर सहायता मांगी गई ।
जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी द्वारा पीड़ित युवक को तत्काल जिला अस्पताल सागर में भर्ती कराया गया । डायल 100 सेवा की तत्परता से समय से युवक को उपचार मिला जिससे उसकी जान बची ।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive