सागर : पटवारी के किसानों से 100-100 रुपये की रिश्वत लेते वीडियो वायरल , SDM ने किया सस्पेंड
@मंनोज वाधवानी
सागर। सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम भरछा से एक पटवारी का खुले आम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है । पटवारी मुख्यमंत्री किसान संम्मान निधि योजना के आवेदनों के सत्यापन के एवज में सौ सौ रुपये की रिश्वत ले रहा था ।
दरअसल खुरई तहसील के भरछा गांव में पटवारी सुरेंद्र यादव मुख्यमंत्री किसान संम्मान निधि योजना के आवेदनों के आधार कार्ड से सत्यापन करने में एवज में किसानों से सौ सौ रूपए की रिश्वत खुलेआम ले रहा था ।तभी वहाँ मोजूद एक किसान ने पटवारी का यह वीडियो बनाकर व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल कर दिया ।
आकाशवाणी समाचार भोपाल की
विशेष श्रंखला..में सुनिए
सागर में पंचगव्य ने कैसे बदल दी फसलों की रंगत?*
★एक पुलिस आरक्षक किसान की मेहनत
@विनोद आर्य की खबर
जैसे ही यह वीडियो एस डी एम मनोज चौरसिया के पास पहुँचा तो उन्होंने तहसीलदार इसरार खान को भेजकर वीडियो की सत्यता की जांच कराई जिसमे पटवारी द्वारा किसानों से रिश्वत लेने की बात सच निकली । जांच के बाद एसडीएम ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और नवीन पटवारी की पदस्थापना कर दी गई है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें