Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्टेट बैंक का फील्ड आफीसर और चपरासी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

स्टेट बैंक का  फील्ड आफीसर और चपरासी 10 हजार की रिश्वत  लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही 

टीकमगढ़। लोकायुक्त पुलिस सागर ने स्टेट बैंक की  टीकमगढ़ जिले की दिगौड़ा शाखा के फील्ड आफीसर और चपरासी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी अंतव्यवसायी योजना के तहत स्वीकृत लोन की दूसरी किश्त निकलवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। यह जानकारी लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने दी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


लोकायुक्त पुलिस के मूताबिक स्टेट बैंक शाखा के फील्ड ऑफिसर और चपरासी आवेदक देवेंद्र कुमार अहिरवार से10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे । परेशान होकर इस  की शिकायत देवेंद्र ने सागर लोकायुक्त से की । लोकायुक्त की टीम ने आज दिगौड़ा स्थित स्टेट बैंक की शाखा के सामने से आरोपी फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा और चपरासी राकेश कुमार केवट को पैसों सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । राजेंद्र नगर के रहने वाले आवेदक देवेंद्र अहिरवार  का अंतव्यवसायी योजना के तहत लोन स्वीकृत हुआ था । जिसकी दूसरी किश्त की 2 लाख की रकम पर दोनों 10 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहे थे । टीम में DSP राजेश खेड़े , निरीक्षक अभिषेक वर्मा और के एल कर्चुली के
शामिल रहे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


   
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive