Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कक्षा 10 वी और 12 वी की पूरक परीक्षा की परीक्षा 14 सितम्बर से

कक्षा 10 वी और 12 वी की  पूरक परीक्षा की परीक्षा 14 सितम्बर से

भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी/हा.से.व्यावसायिक एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा की परीक्षा इस वर्ष दिनांक 14.09.2020 से प्रारम्भ होकर 22.09.2020 को समाप्त होंगी। 

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए सभी 51 जिलों में जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल पूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए 419 एवं हा.से. परीक्षा के परीक्षार्थियों लिए 430 एवं हा.से.व्यावसायिक परीक्षा के लिए 58 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें हाईस्कूल पूरक परीक्षा में 137912 हा.से.पूरक परीक्षा में 121645 एवं हा.से.व्यावसायिक पूरक परीक्षा के 2714 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी/हायर सेकण्डरी व्यावसायिक/ हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी अंध, मूक बधिर छात्रों की पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के प्रवेश-पत्र छात्र www.mpbse.mponline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन प्रातः सैद्वांतिक प्रश्न- सम्पन्न होने के पश्चात अपरांह में केन्द्राध्यक्षों द्वारा सम्पादित की जाएगी। अतः छात्र सतत् संबंधित केन्द्राध्यक्षों से संपर्क में रहें। उक्त परीक्षा की समय-सारिणी मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive