Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: ट्रक-बोलेरो की टक्कर,SDM बण्डा और ड्राईवर घायल

सागर: ट्रक-बोलेरो की टक्कर,SDM बण्डा और ड्राईवर घायल


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) । सागर जिले की बंडा की SDM शशि मिश्रा एक सड़क हादसे में घायल  हो गई ।इसमे उनका ड्राईवर गम्भीर रूप से घायल है । घायलों को इलाज के लिए जिला असपताल में भर्ती कराया गया।
SDM शशि मिश्रा शाहगढ़ क्षेत्र के दौरे पर थी।   एक ट्रक ने एसडीएम शशि मिश्रा की गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। जब हादसा हुआ तो एसडीएम शशि मिश्रा भी गाड़ी में मौजूद थी। घटना छानबीला अंतर्गत ग्राम रुरावन के पास हुई जहां तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीटी 8815 ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारदी  एसडीएम शशि मिश्रा बाल बाल बची उनके साथ मौजूद एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है। वहीं हादसे में ड्राइवर दिलीप रजक गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 900 , आज निकले 18 पॉजिटिव, मकरोनिया में सात

दोनों को प्राथमिक उपचार हेतु बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिफर किया गया है। वही ड्राइवर की हालत गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला चिकित्सालय रिफर किया है।
सभी को सागर रिफर किया बंडा बीएमओ एमए कुरेशी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए सागर रिफर किया है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive