Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश बस आपरेटर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने सन्तोष पांडे, अतुल दुबे बने कोषाध्यक्ष

मध्यप्रदेश बस आपरेटर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने सन्तोष पांडे, अतुल दुबे बने कोषाध्यक्ष

सागर। पिछले बीस वर्षों से सागर संभाग में उपाध्यक्ष और जिला में बस ऑपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व नगर निगम अध्यक्ष संतोष पांडेय को मप्र बस ऑपरेटर एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। सागर में यह जि मेदारी पहली बार मिली है। वही युवा पीढ़ी के बस आपरेटर अतुल दुबे को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है। 

श्री पांडेय को जि मेदारी मिलने के बाद अब बस ऑपरेटरों की समस्याओं पर पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा। वैसे भी परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का गृह जिला भी सागर है ऐंसे में अब बस ऑपरेटरों की समस्याओं का निदान कराने में भी आसानी होगी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
....अब सीएम से चर्चा कर होगी ट्रक- बस आपरेटरों की मांगों का हल :परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत
सिर्फ आश्वासन मिला बस-ट्रक आपरेटरों को बैठक में

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले छ: माह से यात्री बसों के पहिए थमे हुए हैं ऐंसे में अब बस ऑपरेटरों की समस्याओं का निदान कैसे हो इसको लेकर राज्य सरकार और बस ऑपरेटर पदाधिकारियों के बीच लगातार बातचीत का दौर चल रहा है। श्री पांडेय के अलावा प्रदेश बस ऑपरेटर संघ में बस आपॅरेटर अतुल दुबे को प्रदेश कार्यवाहक कोषाध्यक्ष बनाया गया है। नियुक्ति पर बस ऑपरेटर संघ पदाधिकारियों सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive