Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना पॉजिटिव मन्त्री गोपाल भार्गव को कवारेन्टीन समय मे याद आये भजन और उनको सुनाया भी

कोरोना पॉजिटिव मन्त्री गोपाल भार्गव को 
कवारेन्टीन समय मे याद आये भजन और उनको सुनाया भी



★ भजन ....इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले ......


भोपाल।  एमपी के लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव कोरोना पॉजिटिव है। सागर जिले की रहली सीट से लगातार आठ दफा विधायक गोपाल भार्गव इस समय भोपाल के बंगले में कवारेन्टीन है। ऐसे समय मे उनका वक्त काटना बड़ा कठिन महसूस  हो रहा है ।

मन्त्री गोपाल भार्गव का भजन सुनने क्लिक करे

भार्गव को अब अपने पुराने दिन और परिवार की याद भी आती है। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। जिसमे वे कवारेन्टीन के अनुभव शेयर करते नजर आ रहे है। मन्त्री ने बहुत ही लोकप्रिय भजन
" इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले ......" को गाया है।श्री भार्गब कहते है कि उनके   पिता स्व शंकर लाल जी भार्गव अक्सर गाया करते थे। में भी इसको गाता हूँ। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उन्होंने सोसल मीडिया पर लिखा की " मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी उतना ही आवश्यक है जितना कि शरीरिक रूप से । भजन से मानसिक शांति भी मिलती है, और मन को शक्ति भी मिलती है ।"


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive