Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी में शिलान्यास युग चल रहा है : मुकुल पुरोहित, महासचिव, कांग्रेस

सुरखी में शिलान्यास युग चल रहा है : मुकुल पुरोहित, महासचिव, कांग्रेस

सागर। सागर जिले की सुरखी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल पुरोहित सघन जनसंपर्क किया । उन्होंने परगासपुरा ,मोचल ,तेंदू डाबर ,पड़रई कई युवाओं के साथ उक्त ग्रामों का दौरा किया कई जगह जनसंपर्क किया । लोगों  को कमलनाथ की सरकार उपलब्धियां बताई और कांग्रेस पार्टी को आम जनता से जिताने की अपील की ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में  आइसोलेशन रूम में अनियमितता व अत्याधिक चार्ज की शिकायत पर  जांच कमेटी बनाई प्रशासन ने



उन्होंने कहा वर्तमान में सुर्खी क्षेत्र में शिलान्यास का युग चल रहा है । जहां देखो करोड़ो रूपये के शिलान्यास किया जा रहा है । उन्होंने  ग्राम में बैठक की कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने की लोगों अनुरोध किया । इस अवसर पर सैकड़ो युवा उपस्थित थे । आकाश विश्वकर्मा, अवधेश गौतम, अशोक गौतम, अमन गौतम, संदेश गौतम, राधे महाराज, अब्बू भाई, शिवा सिंह राजपूत, देवेन्द्र लोधी सत्यम यादव, राकेश लोधी अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive