Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत

भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत

@विनोद आर्य

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम) ।फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मेसेंजर के जरिये परिचित लोगो से पेसो की मदद मांगने का गोरखधंधा तेजी से चल रहा है। कई लोग इसके शिकार बन रहे है। ताजा मामला  बुन्देलखण्ड 

अंचल की निवाड़ी सीट से भाजपा विधायक अनिल जैन का। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग करना शुरू करदी। जैसे ही विधायक को पता चला तो उन्होंने पुलिस की सायबर सेल में शिकायत की । इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की और सतर्क रहने की अपील की।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

विधायक अनिल जैन ने अपनी फेसबुक पर लिखा कि 

         " मेरे नाम की किसी  अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बना ली गई और वह मैसेज के माध्यम से लोगों से पैसों की मांग कर रहा है। अतः उक्त अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व साईवर सेल में शिकायत दर्ज करा दी गई है। आप सभी किसी भी प्रकार के मैसेज पर ध्यान न दें।"
"उक्त व्यक्ति अपना पेटीएम -919756745356 एवं आईएफएससी कोड PYTM0123456 मैसेन्जर के माध्यम से भेज रहा है। "


यहां बता दे कि फर्जी आईडी के जरिये पेसो माँगने के जाल में कई लोग फंस चुके है । जिन्होंने पैसे भी दे दिये। सागर में शिक्षा विभाग के नीलेश चौबे और एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी ऐसे ही परेशान हुए थे। जिनकी फर्जी आईडी से नाते रिश्तेदारों और परिचितों से पैंसे मांगे गए। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com