Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रणवप्रताप सिंह बने सुरखी के युवा कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष

 

प्रणवप्रताप सिंह बने  सुरखी  के युवा कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष 


सागर।  म.प्र.युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक  कुणाल चौधरी के निर्देषानुसार तथा म.प्र.कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, संगठन प्रभारी की अनुषंसा पर  प्रणवप्रतापसिंह को जिला युवा कांग्रेस सागर के अंतर्गत विधानसभा युवा कांग्रेस सुरखी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री प्रणवप्रतापसिंह को म.प्र.युवा कांग्रेस कार्यालय सचिव, श्री रमाषंकर दुबे द्वारा भेजे गये पत्र में लेख किया गया है कि आप अपना कार्य तुरंत प्रारंभ करें व समय समय पर अपने कार्य की गतिविधियों से प्रदेष कार्यालय को अवगत कराते रहें।श्री प्रणवप्रतापसिंह को सुरखी विधानसभा युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने पर सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि प्रणवप्रताप सिंह महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत के पुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कृष्णासिंह महुआखेड़ा के पौत्र है।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive