Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन,कोरोना संक्रमण से


पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन,कोरोना संक्रमण से

नई दिल्ली। जाने माने क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान  का आज कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया तहस। 11 जुलाई को चेतन चौहान को कोरोना हुआ था.उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं.  चेतन चौहान  क्रिकेट के बेहतरीन ओपनर बैट्समैन रहे है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गन्दगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश छोड़ो अभियान की शुरुआत सागर से, नगरीय निकायों की होगी रैंकिंग,पिछड़ने वाले निकाय होंगे दण्डित
★सागर की मकरोनिया नगरपालिका स्मार्ट सिटी में शामिल
★अमावनी और हब्सिली का कचरा तीन महीने में उठेगा
★ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण किया नगरीय विकास एवम आवास  मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

#गंदगी_मध्यप्रदेश_छोड़ो


11 जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था. इसके बाद उन्हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गईं, जिसके बाद 15 जुलाई को उन्हें गुरुग्राम के मेंदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. बीच में दो बार चौहान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद फिर पॉजिटिव आई थी. चेतन चौहान दो बार बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive