Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश के न्यायालयों एवं न्यायिक इतिहास पर प्रकाशित पुस्तक "ज्यूडिशियल हिस्टरी एण्ड कोर्ट्स ऑफ मध्यप्रदेश" का ऑनलाइन विमोचन


मध्यप्रदेश के न्यायालयों एवं न्यायिक इतिहास पर प्रकाशित पुस्तक "ज्यूडिशियल हिस्टरी एण्ड कोर्ट्स ऑफ मध्यप्रदेश" का ऑनलाइन विमोचन

जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के द्वारा मध्यप्रदेश के न्यायालयों एवं न्यायिक इतिहास पर प्रकाशित पुस्तक "ज्यूडिशियल हिस्टरी एण्ड कोर्ट्स ऑफ मध्यप्रदेश" का ऑनलाइन विमोचन आज  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस पुस्तक का विमोचन भारत के मुख्य न्यायाधिपति माननीय न्यायमूर्ति श्री शरद अरविंद बोबड़े द्वारा किया गया।कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी, जबलपुर में किया गया।

इस कार्यक्रम सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति श्री ए.एम. खानविलकर एवं न्यायमूर्ति श्री हेमन्त गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री अजय कुमार मित्तल,
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री रविशंकर झा, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री संजय यादव एवं
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की तीनों पीठों के न्यायाधिपति भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


सभी वक्ताओं ने विशेष रूप से इस पुस्तक को मूर्त रूप देने में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले प्रोफेसर्स, उच्च न्यायालय के न्यायाधिपातियों,  न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का आभार प्रकट किया।
यह पुस्तक मध्यप्रदेश की धरा पर वैदिक काल से लेकर मुगल शासन, अंग्रेजी हुकूमत, मराठा साम्राज्य, जनजातीय व्यवस्था एवं स्वतंत्रता पश्चात की न्यायिक प्रणाली को समाविष्ट करने वाली विश्वसनीय एवं गुणात्मक जानकारी का संकलन है । जो न्याय जगत से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए ज्ञान का स्तरीय स्रोत साबित होगी। यह पुस्तक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आई.एल.आर, सेक्शन पर विक्रय हेतु उपलब्ध है। यह जानकारी राजेन्द्र कुमार वाणी  रजिस्ट्रार जनरल, ने दी। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive