Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल कांग्रेस से मेरी पहचान है: सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री


सेवादल कांग्रेस से मेरी  पहचान है: सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री







सागर । कांग्रेस सेवादल के संस्थापक महान् स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मभूषण से सम्मानित डाॅ नारायण सुब्बाराव जी हार्डी कर जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के काय॔ कारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने की। काय॔क्रम में विशेष आग्रह पर शामिल होने के लिए पहुंचे पूव॔ मंत्री सुरखी विधानसभा प्रभारी श्री लखन घनघोरिया जी मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी ग्रामीण अध्यक्ष नरेश जैन विशेष अतिथि के रुप में संबोधित किया। सुरेन्द्र सुहाने जी ने बडा बाजार में गैस सिलेंडर मे आग लगने और बडी घटना को टालने का साहसपूर्ण कार्य की प्रसंसा की।

प्रदेश सचिव अमित दुबे राम जी ने कहा कि सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अभी हाल ही में तीन बत्ती क्षेत्र में मोटरसाइकिल मे लगी आग बुझाने के लिए सराहनीय काम किया इसके लिए साधुवाद दिया ।





अध्यक्षीय उदबोधन मे सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सेवादल से मेरी पहचान हैं। श्री आनंद अहिरवार ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डाला। रेखा चौधरी ने कहा कि सेवादल अपने कार्य क्रम पूरी लगन के साथ कर रहा है ।ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश जैन ने भी सेवादल के कार्य क्रमों की सराहना की। मुकुल पुरोहित ने कहा कि सेवादल ने 102 दिन लगातार कोरोना संकट मे राशन सामग्री वितरण और भी परेशान लोगों की मदद की है बहुत बधाई के पात्र हैं। कार्य क्रम को डाॅ संदीप सबलोक, श्याम सराफ , विजय साहू ,राजाराम सरवैया ,अतुल नेमा सुरेश बैद्य राज ने भी संबोधित किया काय॔क्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं मे रामकुमार पचौरी पप्पू गुप्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश सरवैया नरेश चौवे राजू  राठौर  प्रवक्ता रवि सोनी नीरज मुखारया शरद सेन हेमकुमारी पटेल  वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोवर्धन रैकवार महेश जाटव योगराज कोरी रामकुमार मिथुन घारु अरविंद मछंदर सुरेन्द्र धौलपुर नितिन सनकत सौरभ पथरौल कमलेश मछंदररेवाराम पटेल सीताराम पटेल  दीनदयाल तिवारी फिरदोश कुरैशी ब्लाक अध्यक्ष गण कल्लू पटेल नितिन पचौरी आनंद हैला प्रीतम यादव प्रमिला सिंह किरन लता सोनी राजिया खान विमला रैकवार मीरा अहिरवार चंपा बाई पुष्पा रैकवार रेखा ठाकुर गीता अहिरवार वसीम खान उर्मिला अहिरवार कृष्णासिंह मनोज कुमार मनोज पवार मिथुन घारु अरविंद मछंदर सुरेन्द्र धौलपुर नितिन सनकत सौरभ पथरौल कमलेश मछंदर मुकुल शर्मा रानू ठाकुर फहीम खान सहित अन्य लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की काय॔क्रम मे सभी कांग्रेसजनों का सेवादल के साथियों का शाल श्री फल स्मृति चिह्न तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया गया काय॔ क्रम का संचालन द्वारका चौधरी एवं अब्दुल रफीक गनी जी ने किया काय॔क्रम का आभार ग्रामीण सेवादल महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती हेमकुमारी पटेल श्रीमती अंकिता किंग ने माना ।




----------------------------  www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive