Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रिमझिरिया में हनुमान जी को चांदी की पोशाक पहनाई

रिमझिरिया में हनुमान जी को चांदी की पोशाक पहनाई


सागर । सागर के रिमझिरिया स्थित प्रसिद्ध  देव हनुमान मंदिर के 59 वें स्थापना समारोह के उपलक्ष्य में समस्त भक्तगणों ने आज उनको चांदी से निर्मित पोशाक पहनाई। एक कार्यक्रम आयोजित कर श्री हनुमान जी को चांदी
की 4.500 कि.ग्रा. वजन की पोशाक पहनाई गयी । 
इस कार्यक्रम में बाबा जी हनुमान मंदिर, दीनदयाल पटेल, पूरन पटेल, चंचल खरे,
टीकाराम ठाकुर, ईश्वरी प्रसाद पटेल, भवानी सोनी सहित समस्त रिमझिरिया वासियों का खास सहयोग रहा।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive