Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: पिकअप और बाईक की टक्कर ,बाइक सवार दो युवकों की मौत

सागर: पिकअप और बाईक की टक्कर ,बाइक सवार दो युवकों की मौत


सागर । सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम पचमा में पास एक पिकअप वाहन  और मोटर बाइक की टक्कर में बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मोके पर पुलिस पहुची और मामले की जांच कर रही है। 
राहतगढ़ बटयावदा मार्ग पर आज  पचमा के पास पिकआप वाहन से बाइक चालक धर्मेंद्र अहिरवार निवासी सीहोरा और अनिल अहिरवार निवासी ग्राम बहादुरपुर  की टकराने से मौत हो गई। दोनो युवक वाहन से टकराकर फिक गए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: पुलिस ने करीब पौने तीन लाख रुपये से अधिक की अवैध  देशी शराब पकड़ी

घटना की खबर लगते ही डायल हंड्रेड पहुची और धर्मेंद्र  को घायलवस्था में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ लाई । जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  वही अनिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया है ।


 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive