पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस और अन्य संगठनों ने मनाया सद्भावना दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की  जयंती पर कांग्रेस और अन्य संगठनों ने मनाया  सद्भावना दिवस

सागर।  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 76 वीं जन्म जयंती पर कांग्रेस और उसके अन्य सँगठनो नई सद्भावना दिवस मनाया और श्रद्धाजंलि दी। 

शहर  कांग्रेस कमेटी: कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित सद्भावना दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी, अनु जा आ के अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार   समेत उपस्थित कांग्रेसजनो ने स्व राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी आदरांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि देश को अलगाववाद की हिंसा से मुक्त कर सद्भाव प्रेम और भाईचारे की स्थापना के लिए स्व राजीव गांधी जी को याद किया जाता रहेगा।पूर्व सांसद डॉ आंनद अहिरवार ने कहा कि 18 साल के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें सत्ता में भागीदार बनने का अधिकार स्व राजीव गांधी जी की ही देन है।उन्होंने आव्हान किया कि युवा पीढ़ी इस अधिकार का सही उपयोग कर देश की राजनीति से फासिस्टवादी ताकतों का खात्मा करे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मासूम बच्चे का ड्राईवर और नौकर ने किया था अपहरण,
आई जी सागर अनिल शर्मा ने किया एक करोड़ की फिरौती कांड का खुलासा -

सदभावना दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुरषोत्तम मुन्ना चौबे अमित रामजी दुबे, सन्दीप सबलोक,आशीष ज्योतिषी, सुरेंद्र चौबे, शरद पुरोहित फ़िरदौस कुरेशी ओंकार साहू सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे पप्पू गुप्ता राजाराम सरवैया , गोवर्धन रैकवार जतिन चौकसे भावना रोहन लीलाधर सूर्यवंशी महेश जाटव भैयन पटेल अतुल नेमा सौरभ खटीक कमलेश तिवारी अभिषेक पाठक साजिद राइन ताहिर खान गीता सोनी हरीशचंद सोनवार हनीफ ठेकेदार अमित यादव जुनैद खान अलीम खान जयराम यादव बिल्ली रजक शुभम उपाध्याय गुड्डा डायमंड इदरीश खान अंकित जैन निखिल चौकसे तारिक खान शानू अजय अहिरवार योगराज कोरी नरेश राय अभिषेक अहिरवार कृष्ण कुमार सोनी मनोज सोनवार समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने स्व राजीव जी को श्रद्धापूर्वक याद कर राष्ट्रीय सद्भाव कायम रखने का संकल्प लिया।

सेवादल कांग्रेस:

संचार क्रांति के जनक भारत रत्न राजीव गांधी जी की जन्मजयंती पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में चमेली चौक रामबाग मंदिर के पास पहुंचकर गरीब निराश्रित,विकलांग,नेत्रहीन दीन-जनों और जरूरत मंदों की सेवा में राशन सामग्री वितरण किया और इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष ने कहा कि स्व. राजीव जी का सपना था कि देश 21 वी सदी में जाए इसके लिए उन्होने 1988 मे तमाम विरोधी पार्टियों के विरोध के बाद भी ए टी एम का उदघाटन करते हुए डिजिटल इंडिया मे कदम रख दिया था 18 वर्ष की उम्र में मतदान करने का भी अधिकार आपने दिया आज जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से मै उन्हे अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ इस अवसर पर सेवादल के       साथियों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ द्वारका चौधरी, नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मयंक तिवारी, राकेश गुप्ता,पार्थ चाचोंदिया,विक्की यादव,अरविंद ठाकुर,आदर्श यादव,आदि उपस्थित थे।

भारत में कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे राजीव गांधी :वीरेन्द्र गौर

हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी ने ही आज के डिजिटल इंडिया की नींव रखी थी। भारत में कम्प्यूटर क्रांति के जनक श्री राजीव गांधी जी देश को आधुनिक तकनीक पर आधारित एक युवा राष्ट्र बनाना चाहते थे। उन्होंने इस तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाया और इसके द्वारा गरीबों को लाभ मिले यह सुनिश्चित किया। आज जो मजबूत भारत हमें दिख रहा है इसमें बड़ा योगदान स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी का है। शंकरगढ़ में युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर ने यह बात कही। निशांत आठिया के नेतृत्व में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर का स्वागत कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर निर्वाण सिंह ठाकुर, आशीष ठाकुर, निहाल पांडे, सुरेंद्र राजपूत   मोनू, एड. अम्बुज चौहान, पीयूष राजपूत, राजा सेन, देवेश वर्म आदि उपस्थित रहे

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

एनएसयूआई ने मनाई  जयंती 

एनएसयूआई की जिला इकाई सागर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री माधवी चौधरी जी के निवास पर राजीव गांधी जी की चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई।  एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी ने बताया कि राजीव गांधी जी ने देश के युवाओं को सबसे बड़ा हक दिलाया युवा मतदाताओं की वोट करने की उम्र 18 वर्ष राजीव गांधी जी ने की थी । इस अवसर पर पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक  नैतिक चौधरी युवा कांग्रेस नेता रितेश रोहित अब्दुल जावेद अरमान चौधरी हिमांशु चौधरी आनंद अहिरवार मनीष नगेले समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

सुरखी युवक कांग्रेस :

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट  प्रणवप्रतापसिंह ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किये। युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रणवप्रतापसिंह ने बिलहरा एवं सुरखी में वृक्षारोपण कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कई ग्रामों का भ्रमण भी किया। इस अवसर पर श्री सोनू साहू, नेता पटैल, सुरेन्द्रसिंह सहित बडी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता थे।

युवक कांग्रेस सागर

सागर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित जैन हिन्नौद के नेतृत्व में सागर विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण किया गया। सागर युवा कांग्रेस द्वारा  विश्वविद्यालय सागर में पौधारोपण कर सिविल लाइन कालीचरण चौराहा पर सागर के करीब 200 नागरिकों को पौधे वितरण किए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे  शहबाज खान, रोहित अहिरवार नरेश राय, शुभम सोनी,  सहजाद निहारिया, राहुल सोनी, प्रशांत सरवैया, अभिषेक अहिरवार, अनंत राजपूत सिकंदर राइन,  आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive