Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मोटर बाइक में लगी आग, मोके पर आग बुझाई सेवादल अध्यक्ष ने

मोटर बाइक  में लगी आग, मोके पर आग बुझाई सेवादल अध्यक्ष  ने

सागर। सागर के सबसे व्यस्तत्तम इलाके तीनबत्ती पर उस समय अफरातफरी मच गई। जब एक चलती बाइक के इंजन में आग लग गई। आग लगते ही बाइक सवार गाड़ी छोड़ दी।  मोके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और कांग्रेस के सचिव राम जी दुबे खड़े थे।  सिंटू  एकदम पानी की बाल्टी लेकर दौड़े और आग बुझाई। डॉ गौर प्रतिमा के पास हुए  घटना में कुछ देर  के लििये दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। कुछ ही देर में आग बुझ गई। गाड़ी की वायरिंग आदि जल गई। 

 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive