ट्रक-ट्रांसपोर्टर आये और चर्चा करें, मांगो पर गम्भीरता से विचार होगा:परिवहन मंत्री

ट्रक-ट्रांसपोर्टर आये और चर्चा करें, मांगो पर गम्भीरता से विचार होगा:परिवहन मंत्री 



सागर।  मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान ट्रांसपोटर की हड़ताल को  लेकर कहा  ट्रांसपोर्टर आए और चर्चा करें उनकी मांगे जो पूरी होने लायक होंगी उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा| उन्होंने कंहा की  प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति मैं कोई व्यवधान नहीं हैl पिछली बार ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के साथ बैठक हुई थी| उस समय लाइफटाइम टैक्स को लेकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की जो मांग थी उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चर्चा करके पूरा किया गया था ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पिता की सम्पत्ति में बेटी का बेटे के समान  बराबरी का हक : सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने कंहा की उनकी मांग के अनुसार पैक किस्तों में जमा करने की सुविधा दी गई थी ट्रांसपोर्टर आए और चर्चा करें उनकी मांगे जो पूरी होने लायक होंगी उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। कल मुझसे ट्रक ट्रांसपोर्ट वाले मिलने आये थे। उन्होंने ज्ञापन भी दिया है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive