Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना संक्रमित महिला की मौत, जेवर गायब ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित चिरायु हॉस्पिटल प्रबन्धन से की शिकायत,महिला सागर की

कोरोना संक्रमित महिला की  मौत,  जेवर गायब   ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित चिरायु हॉस्पिटल प्रबन्धन से की  शिकायत,महिला सागर की



भोपाल । चिरायु अस्पताल में  कोविड-19 बीमारी से मृत लोगों के ज़ेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। सागर की एक महिला की संक्रमण के चलते मौत के बाद उसके जेवर गायब होने के शिकायत उसके परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, एमपी सरकार से लेकर चिरायु प्रबन्धन तक से की है। केंद्रीय मंत्री ने
FIR दर्ज कराने को कहा है। परिजनों ने कोविड महामारी की आड़ में अस्पतालों द्वारा मनमानी वसूली की बात भी कही है।

NRI बेटे अनिल रावत  ने अस्पताल के मालिक डायरेक्टर डॉक्टर अज़हर गोयनका और  सभी जगह मेल भेजा है। बेटो के मुताबिक गहनों से ज्यादा उनकी  माँ श्री मति कमला देवी की यादे कीमती है। रावत परिवार सागर के आदर्श नगर मकरोनिया का निवासी है। अनिल रावत कतर 
एक मल्टीनेशनल कंपनी में है। अभी वे घर आए हुए हैं। घर में 72 साल की मां कमला रावत समेत परिवार के चारसदस्यों को कोरोना हो गया था।मां की तबीयत खराब होने पर 12 अगस्त को उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी 17 अगस्त की दोपहर मौत हो गई थी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उनके  भाई सुशील रावत ने भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर मां का अंतिम संस्कार कराया था। ये जेवर गायब होने की शिकायत भाई ने अस्पताल प्रबंधन से मां के जेवर औरसामान मांगा था, लेकिन उन्होंने नहीं दिया। इसके
बाद हम शिकायतें करते रहे, लेकिन कुछ नहीं
हुआ। मां के पास से तीन सोने की चूड़ियां,  मंगलसूत्र, कान के एक जोड़ी  टॉप्स, सोने की अंगूठी के अलावा पायल और बिछिया थे। ये  मां की आखिरी निशानी है।  इनकी  कीमत मायने नहीं रखती है। ये मा की यादें है। 
उधर इस मामले में सुशील रावत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन जी का मेल आया है। उन्होंने पुलिस में FIR  दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने बताया कि उस समय मेरा परिवार संक्रमण में था।   कोविड  महामारी की आड़ में हॉस्पिटल के लोग मनमाने चार्ज वसूल रहे है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive