पन्ना: आदिवासी से कीमती हीरा हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , हीरा बरामद
पन्ना । हीरा की खदानों के लिये प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में गरीब आदिवासी से लगभग 8 लाख रुपये कीमत का हीरा छलपूर्वक हड़पने वाले दो आरोपियों को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरियादी राम विश्वास गौड़ निवासी ग्राम खिरवा थाना बृजपुर ने बताया कि तीन-चार माह पूर्व खेत में काम करते समय उसकी बहन ममता गोंड को हीरा मिला था। इस हीरा को नियमानुसार मुझे हीरा कार्यालय में जमा कराना था, लेकिन पन्ना निवासी छोटू जड़िया मुझसे यह कह कर हीरा ले लिया कि वह इसे जमा कराकर उसको रसीद दे देगा। छोटू जड़िया पर भरोसा करके मैंने हीरा दे दिया लेकिन उसने हीरा जमा नहीं किया। पन्ना में हीरा हड़पने के यह पहला मामला नही है। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि 40 वर्षीय राम विश्वास गोंड ने गत 21 अगस्त को बृजपुर थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाने में धारा 379, 420 भादवि का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया जिसने त्वरित कार्यवाही करते हुए शनिवार 22 अगस्त को बायपास रोड पन्ना से आरोपी छोटू जड़िया व उसके साथी शुभम जड़िया को धर दबोचा। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर छोटू जड़िया ने बताया कि शुभम जड़िया के साथ मिलकर उसने छल पूर्वक राम विश्वास से 3 कैरेट 29 सेन्ट वजन का हीरा हड़पा है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रूपये है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हीरा बरामद कर लिया है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें