Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मकरोनिया नगर पालिका परिषद की बैठक में टेंडरों को मंजूरी

मकरोनिया नगर पालिका परिषद की बैठक में  टेंडरों को मंजूरी

सागर। उपनगर मकरोनिया नपाध्यक्ष श्रीमति सुशीला संतोष रोहित की अध्यक्षता में आज नगर पालिका परिषद की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें गौरनगर में बनने वाले स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स,दीनदयाल नगर में कम्यूनिटी काम्प्लैक्स, शांतिबिहार में बनने वाले वाचनालय, सेमराबाग में सामुदायिक भवन के खुले टेंडर में आई दरों को स्वकृति प्रदान की गयी। साथ ही पद्माकर नगर, शांतिबिहार, शांतिपुरम में नयी सीवरेज डालने,रविदास मंगल भवन की बाउन्डरी वाल बनाने सहित अन्य और चार निर्माण कार्यों की स्वकृति प्रदान की गयी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स  बैठक में अनेक योजनाओं की मंजूरी

ऐजेंडा में शामिल अन्य तीन बिंदुओं पर व्यवस्था संबंधी निर्णय लिए गये। बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती मणिलता बलवंत सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री संतोष रोहित, पार्षद गण श्रीमती विनीता तीरथ, श्रीमति रुक्मिणी गौड़, श्रीमति कौशल्या मिहीलाल, श्रीमति कौशल्या राजेश्वर सेन, श्रीमति पिंकी दिनेश वर्मा, श्रीमति केशरबाई, हरलाल साहू, राजा रिछारिया, भागीरथ सब्जी वाले, बाबूलाल रोहित, राजू डिस्क, सीएमओ आर सी अहिरवार सहित नपा के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive