Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ

सागर जिले में कांग्रेसियों ने  किया हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ

सागर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमँत्री एवँ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के आदेशानुसार श्री राम मंदिर शिलान्यास की पूर्व बेला दिवस पर श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । जिला कॉन्ग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण और सेवादल शहर के तत्वाधान में आयोजन हुआ। अध्यक्ष नरेशचँद्र जैन के नेतृत्व में श्री हनुमान चालीसा पाठ आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर नरेंद्र सोनी राजू राठौर रवि यादव प्रदीप राय नरेश चौबे प्रदीप गुप्ता रवि सोनी जितेंद्र रोहण ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे राकेश सरवैया मनोज पवार नरेन्द्र मिश्रा सुधीर जैन शिवराज  लड़िया मार्शल खान सन्ना भाई जान वीरेंद्र  महावते  शैलेंद्र मिश्रा शरद जैन शहजाद निहारिया राधेश्याम लखन चौरसिया 
सचिन नामदेव आदि ने पूर्ण धुन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात श्री हनुमान जी की आरती  हुई।


सागर : 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दो हुए डिस्चार्ज, कंटेन्मेंट क्षेत्रो का किया  सैनिटाईजेशन

 
शहर कार्यालय में हुआ आयोजन

शहर- जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा 101 हनुमान चालीसा पाठ व आरती कर प्रार्थना की गई। कांग्रेसजनों ने इस दौरान रामधुन कर प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण तथा बीमार सरकार से प्रदेश की जनता को मुक्त करने की भी प्रार्थना की गई।
 कांग्रेस द्वारा राम मंदिर के निर्विघ्न निर्माण तथा जन व राष्ट्र की रक्षा के साथ ही मध्यप्रदेश की तरक्की व खुशहाली के लिए की गई प्रार्थना के दौरान अध्यक्ष रेखा चौधरी,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे त्रिलोकीनाथ कटारे डॉ संदीप सबलोक ,पप्पू गुप्ता दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित सिंटू कटारे ओंकार साहू भैयन पटेल जितेंद्र रोहन ओम प्रकाश पांडे अंकित जैन बिल्ली रजक ताहिर खान आदिल राइन राजू ठाकुर लीलाधर सूर्यवंशी हनीफ ठेकेदार शुभम उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग द्वारा  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा 

जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई  में  कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष शरद राजा सेन के भगवानगंज स्थित कार्यालय में प्रदेश की खुशहाली व  कोरोना महामारी से देश व प्रदेश  को बचाने एवं अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण की सफलता के लिए  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। आयोजन मे मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू, पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, हर प्रसाद अहिरवार, गोविंद सेन, कलीम भाई, लालू भाई, राजू पटेल, अभिनव विश्वकर्मा, रविंद्र खंडूजा,गोविंद सेन, जसपाल सूरी,कृष्णा सेन,राजेश श्रीवास आदि  ने कौमी एकता का परिचय देते हुए श्री राम मंदिर का  निर्माण  सफलतम सम्पन्न होने की कामना की गई।
  
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर  

अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

ब्लॉक कांग्रेस मकरोनिया द्वारा  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का किया आयोजन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया में  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द कुर्मी की अगुवाई में प्रदेश की खुशहाली व  कोरोना महामारी से देश व प्रदेश को बचाने एवं अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण की सफलता के लिए  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के  आयोजन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आर. आर. पाराशर, एडवोकेट कमलेश सिंह ठाकुर ,सोनू जॉर्ज विलियमस, गणेश पटेल, युवक कांग्रेस के जिला महासचिव धीरज खरे, सचिव मोनू राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री एड. अंबुज चौहान,दिनेश गौर, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष इंजीनियर संजय रोहिदास , इंजीनियर निशांत आठिया, कमल जैन ,रोहित वर्मा,खिम्मू ठाकुर,राजेश ठेकेदार, सुभाष रोहित, विजय अहिरवार,एड. पवन लारिया ,राजेन्द्र साहनी,दिनेश गौर मोतीलाल पटेल,बिहारी कुर्मी  आदि ने कौमी एकता का परिचय देते हुए श्री राम मंदिर का  निर्माण  सफलतम सम्पन्न होने की कामना की गई।

 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के महासचिव मुकुल पुरोहित और प्रदेश सचिव सुरेंद्र चौबे ने श्री हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive