Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समाधान एक दिवस योजना में खुरई विकासखण्ड प्रदेश में पांचवे नंबर पर



समाधान एक दिवस योजना में खुरई विकासखण्ड प्रदेश में पांचवे नंबर पर 

सागर । सागर जिले की खुरई विकासखण्ड समाधान एक दिवस योजना में प्रदेष में पांचवे नंबर पर है। प्रदेष की सूची में खुरई की महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी श्रीमती गीता मिश्रा को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेष में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। उनके प्रदेष में वरिष्ठता आने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बधाई दी है। साथ ही समस्त विभागों से आव्हान किया है कि, इस प्रकार का कार्य करेंगे।

 पढ़े : पूर्व केबिनैट मंत्री और विधायक हर्ष यादव पाए गए कोरोना पॉजिटिव


जिससे विभाग के साथ-साथ जिले की ग्रेडिंग भी प्रदेष स्तर पर आ सके। परियोजना अधिकारी श्रीमती मिश्रा ने बताया कि समाधान एक दिवस योजना में 115 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनका निराकरण एक दिवस में कर प्रदेष में अपना स्थान बनाया।                           

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive