Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व केबिनैट मंत्री और विधायक हर्ष यादव पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पूर्व केबिनैट मंत्री और विधायक हर्ष यादव पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सागर। कमलनाथ सरकार में केबिनैट मन्त्री रहे और सागर जिले की  देवरी  विधानसभा से विधायक  हर्ष यादव की  जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। देर रात उनकी रिपोर्ट मिली। विधायक हर्ष यादव ने बताया कि उन्होंने परिवार सहित जांच कराई थी। उन्हें हल्का बुखार भी था।

सागर: बीएमसी डॉक्टर सहित  8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

सागर जिले में कोरोना का कहर  जारी है। नेता अधिकारी भी इसकी चपेट में है। इसके पहले देवरी के पूर्व विधायक  भानू राणा, मन्त्री गोविंद राजपूत के भाई हीरा सिंह, भाजपा के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया  की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में 739 मरीज निकल चुके है। 37 की मौत हो चुकी है।



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com