Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला

खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला



टीकमगढ़ । टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में एक
दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमे ही परिवार के पांच सदस्यों के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले। इस मामले में हत्या और आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।  पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है।एसपी प्रशांत खरे सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुचे। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

खरगापुर के वार्ड नंबरआठ में विटनरी विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी धर्मदास सोनी अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार की सुबह जब दूध वाला  आया उसने  आवाज लगाई। जब देर तक  दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो वहां मौजूद लोगों के दिल दहल गए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


घर मे   धर्मदास सोनी, उनकी  पत्नी पूजा सोनी, पुत्र मनोहर सोनी, पुत्रवधु सोनम सोनी, पोता सानिध्य सोनी के शव फंदे से झूलते मिले।  मनोहर सोनी का शव एक अन्य कमरे में लटका मिला। इनमे शव के पैर जमीन से छूते हुए मिलने से मामला सन्दिग्ध लग रहा है। हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।पूरे मामले का पता   पीएम रिपोर्ट के बाद ही  चलेगा।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive