Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हरिओम वर्मा बने चाचौड़ा सत्र न्यायालय के अपर लोक अभियोजक

हरिओम वर्मा बने चाचौड़ा सत्र न्यायालय के अपर लोक अभियोजक

गुना। जिला दंडाधिकारी गुना द्वारा चाचौड़ा अपर सत्र न्यायालय में सेशन की पैरवी हेतु एडीपीओ हरिओम वर्मा को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला अभियोजन अधिकारी गुना के प्रस्ताव पर चाचौड़ा में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश के यहां सेशन की पैरवी हेतु हरिओम वर्मा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया गया वह अब मजिस्ट्रेट न्यायालय के साथ-साथ सेशन न्यायालय में शासन की ओर से पक्ष रखेंगे। वह अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे उनकी पदस्थापना पर जिले के अभियोजन अधिकारी व कर्मचारी गणों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को



---------------------------- -------




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive