Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: एडम कमांडेंट मुनीश गुप्ता की आसाम पोस्टिंग

सागर: एडम कमांडेंट मुनीश गुप्ता की  आसाम पोस्टिंग


सागर।एडम कमांडेंट कर्नल मुनीश गुप्ता की आसाम में पोस्टिंग हुई है। उन्होंने पिछले तीन साल  से अधिक वर्षों स्टेशन हेडक्वार्टर की सफ़लतापूर्वक  कमान संभाली है। 

इस मौके पर Adm कमांडेंट कर्नल मुनीश गुप्ता को GE SAUGOR श्री अमित परमार और उनके TEAM ने GE sagour के कार्यालय में विदाई दी गई। 
 कर्नल मुनीश गुप्ता तीन साल से अधिक समय तक एडम कमांडेंट रहे। उन्होंने एड्म कमांडेंट के रूप में उत्कृष्ट काम किया है और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर कार्य किये। 
उन्होंने सागर और उसके बाहर सेवानिवृत्त सेना के लोगों का कल्याण सम्बन्धी कामो में बेहद संजीदगी से कार्य किया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

इस मौके पर  जीई अमित परमार ने अपने विदाई भाषण में कर्नल मुनीश गुप्ता द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की। 
कर्नल गुप्ता ने CEO RAJEEV कुमार के साथ सदर बाज़ार में COVID को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब वह ASSAM की पोस्टिंग पर जा रहे हैं।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive