सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक में विभिन्न परियोजनाओं को मिली मंजूरी

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक  में विभिन्न परियोजनाओं को मिली मंजूरी 


सागर  ।स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में सोमवार को समय दोपहर 3ः00 बजे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 16वी बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर एवं आरएफपी की समीक्षा कर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा  सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई । कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ डायरेक्टर्स इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए।
शहर की सड़को से गुजरने वाले प्रत्येक सामान्यध्दिव्यांग व्यक्ति की आवश्यक्ताओं को ध्यान में रख कर स्मार्ट रोड में सुविधाओं को जोड़ा जाये। पैदल यात्रियों, साइकिल यात्रियों को व्यवस्थित टेªक मिले जिससे शहर को साइकिल अनुकूल बनाया जा सके, सड़क किनारे ग्रीनरी का विशेष ध्यान रखा जायेगा। यह सागर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसकी पूर्ण माॅनीटरिंग विषेशतः मुख्य अधिकारियों द्वारा की जायेगी।
केन्द्र सरकार के महत्वाकांछी प्रोजेक्ट टयूलिप इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंर्तगत सागर स्मार्ट सिटी में ट्राफिक इंजीनीयरिंग, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जीआईएस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, पाॅलिसी एण्ड पार्टनरशिप, डाटा मैनेजमेंट, स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, अर्वन प्लानर आदि विभिन्न फील्डों में इंटर्नशिप करने हेतु आये न्यू ग्रेज्यूएट्स के आवेदनों को शार्टलिस्ट कर इंटरव्यू कराने एवं उनकी इंटर्नशिप टेªनिंग प्रारंभ कराने की स्वीकृति दी।  
सागर से निकले हाॅकी और क्रिकेट के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों पर चर्चा करते हुए कहा कि स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स में होने वाला निर्माण कार्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों को ध्यान में रख कर किया जायेगा। जिसमें खेल विभाग के खेल परिसर मैदान में हाॅकी आर्टिफीसियल टर्फ मैदान, 400मीटर सिंथेटिक एथेलेटिक्स ट्रैक, वाॅलीवाॅल कोर्ट, बास्केटवाॅल कोर्ट बनाने एवं नगर निगम स्टेडियम मैदान में क्रिकेट प्रेक्टिस पिच, क्रिकेट मैदान, इंडोर गेम्स में सेंट्रल जिम्नेशियम, बॉक्सिंग रूम, टेबल टेनिस रूम, बिलियर्ड्स रूम, स्क्वाश रूम, बैडमिंटन कोर्ट, शूटिंग रेंज खिलाड़ियों को रेस्ट रूम एवं स्पोर्ट कैफे के निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही शहर में विशाल झील होने के कारण वाॅटर स्पोटर्स की संभावनाओं को देखते हुए केनोइंग, रोइंग जैसे स्पोटर्स हेतु भी प्रोजेक्ट तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया।
शहर के नागरिकों को स्वच्छ-शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु शहर के 20 प्रमुख स्थानों पर वाॅटर प्यूरीफायर लगाने हेतु स्वीकृति दी गई।
केन्द्र सरकार की गाइडलाईन अनुसार स्मार्ट सिटी को डाटा मैनेजमेंट और इन्वायरमेंट क्लाइमेट असिस्टेंस पर भी प्रमुखता से कार्य करना है इसके लिए पीएमसी को निर्देशित किया।
 आईएसएसी 2020 अवार्ड की तैयारियों हेतु स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव को नोडल अधिकारी बनाया गया एवं अवार्ड जीतने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


अन्य शहरों में जीआईएस प्लेटफार्म प्रकिया से हुए लाभों को ध्यान में रख कर जीआईएस प्लेटफार्म तैयार कराने हेतु स्वीकृति दी गई। इसमें एसी व्यवस्था हो कि जिले की अन्य नगरपालिकाएं अपना जीआईएस संबंधी कार्य स्मार्ट सिटी की शर्त एवं प्रावधानों अनुसार करा सकें।
 एसएचई लाॅउन्ग के माध्यम से महिलाओं को सुविधा देने हेतु डीपीआर एवं आर एफ पी प्रारूप को स्वीकृति दी गई। यह स्मार्ट सिटी परियोजना की एक विशेषता के रूप में शामिल है, जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक क्षेत्रों में महिलाओं और कामकाजी महिलाओं के लिए लेडीज स्टाफ, बेबी फीडिंग, बैठने की व्यवस्था के साथ वेटिंग रूम, स्वच्छ टॉयलेट, नैपकिन डिस्पोजर, नोवेल्टी स्टोर जैसी सुविधाएं प्रदान करना है। योजना के अनुसार  ैभ्म् स्व्न्छळम् में एक फ्री-टू-यूज वातानुकूलित जोन होगा। वाईफाई एवं एफएम की व्यवस्था भी होगी। इसके अंर्तगत कालीचरण चैराहा, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, म्यूनिश्पिल स्कूल कटरा, यातायात चैकी, डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल के पास ैभ्म् स्व्न्छळम् का निर्माण किया जायेगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: दिव्यांग दम्पत्ति ने कलेक्ट्रेट परिसर में की आत्मदाह की कोशिश,  नही मिली थी दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि*


इसके अलावा बैठक में रैनबसेरा, स्टार्मवाॅटर प्रोजेक्ट, यूनीर्वसिटी रोड प्रोजेक्ट, वूमन हाॅस्टल, इलेक्ट्रीकल के्रमेटोरियम, बस स्टैंड, तालाब पर एलीवेटेड काॅरीडोर बनाने, स्मार्ट स्वस्थ सागर के अंर्तगत जिला अस्पताल में सिविल कार्य एवं सुद्रढ़ आईटी प्रबंधन की व्यवस्था हेतु प्रोजेक्टस की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। यातायात समस्या से निजात हेतु जंक्सन व लेफ्ट टर्न बनाने हेतु पीएमसी द्वारा बनाये जा रहे कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से शहर की अग्निशमन व्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन, गंदगी भारत छोड़ो अभियान में भी प्रमुखता से कार्य करने पर चर्चा की गई।

उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, डिप्टी डायरेक्टर (स्मार्ट सिटी मिशन, भोपाल) श्री सी यू रॉय, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ, ज्वाइंट डायरेक्टर श्री आर के पाण्डेय, श्री जी एस सलूजा, अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल, स्वतंत्र निदेशक श्री नबरून भट्टाचार्यजी, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता, ईई श्री पूरनलाल अहिरवार, पीएमसी पार्टनर श्रीमती पद्मप्रिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive