प्रधानमंत्री पथविक्रेता योजनान्तर्गत के ऋण दिलाने फार्म भरने शुरू, सागर निगमायुक्त ने देखी व्यवस्था

प्रधानमंत्री पथविक्रेता  योजनान्तर्गत के ऋण दिलाने फार्म भरने शुरू, सागर निगमायुक्त ने देखी व्यवस्था

सागर।  शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित गरीब व्यक्तियों को पुनः स्वरोजगार स्थापित करने के लिये प्रधानमंत्री पथविक्रेता (पी.एम.स्वनिधि) योजनान्तर्गत नगर निगम द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों को परिचय पत्र वितरण किये जा चुके है, इन्हीं पंजीकृत हितग्राहियों को पुनः स्वरोजगार स्थापित करने हेतु 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराने के लिये कटरा बाजार स्थित पं.मोतीलाल स्कूल में प्रारंभ किये गये शिविर में मंगलवार को पंजीकृत हितग्राहियों द्वारा अपने फार्म जमा किये जा रहे है। 
नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पथविके्रता आत्मनिर्भर योजना अंतर्गत ऋण आवेदन भरवाने के लिये की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु सभी व्यक्ति मास्क लगाये एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें उसके लिये भी आवश्यक व्यवस्थायें की जाय। 
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री पथविक्रेता पी.एम.स्वनिधि योजनान्तर्गत गरीब हितग्राहियों को पुनः अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिये अधिक से अधिक ऋण हेतु फार्म जमा करवायें इसके लिये सभी कर संग्राहक अपने अपने वार्डो में लोगों को जानकारी दें, जिससे वे अपना पुनः रोजगार प्रारंभ करने हेतु ऋण आवेदन जमा कर सकें। प्रधानमंत्री पथविक्रेता आत्मनिर्भर योजनान्तर्गत शहर की सड़को पर दुकान लगाने वाले हाथ ठेला चाट, फल-फूल सब्जी अन्य फुटकर सामग्री विक्रेता जिनका कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रोजगार प्रभावित हुआ है उन्हें शासन द्वारा 10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को अपना आवेदन जमा करने के साथ वोटर आई.डी.आधार, कार्ड, नगर निगम द्वारा जारी पथविक्रेता कार्ड के साथ आधार से लिंक मोबाईल नम्बर लाना अनिवार्य है। नगर निगम योजना प्रभारी श्री सचिन मसीह ने सभी पंजीकृत हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि अपना ऋण हेतु आवेदन जमा करने के लिये पं.मोतीलाल स्कूल में समस्त दस्तावेजों सहित उपस्थित हो जिससे बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा सकें। 
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive