सागर: पुलिस ने करीब पौने तीन लाख रुपये से अधिक की अवैध देशी शराब पकड़ी
सागर। सागर जिले की बीना पुलिस ने एक इलाके में छापा मारकर करीब तीन लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। एसडीओपी बीना पुवराज सिंह चौहान व थाना प्रभारी बीना कमल सिंह ठाकुर ने रामवार्ड बीना में एक मकान में अवैध रूप से शराब का भण्डारण व विक्रय की खबर पर यह कार्यवाही की।
राम वार्ड स्थित श्यामबिहारी पिता नर्मदा प्रसाद शर्मा मकान की तलाशी ली गई। जिसमे श्याम बिहारी पिता नर्मदा प्रसाद उस 49 साल कमरे से 10 पेटी ,सुनील पिता श्यामसुन्द्र शर्मा 40 साल के कमरे से 10 पेटी,नीचे वाले कमरे से वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्वत पिता गुणसागर श्रीवास्तव 56 साल से 11 पेटी ,मोहम्मद इब्राहिम उर्फ नन्नी पिता मोहम्मद इल्यास 25 साल से 12 पेटी,महेन्द्र उर्फ तिप्पी पिता
पूरन अहिरवार उम्र 36 साल से 22 पेटी लाल मसाला शराब कुल 3250 पाच (586 लीटर)
कीमती 283000 रूपये की शराब की जप्ती की गई । आरोपीगण के विरूध धारा आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से थाना पर अपराध क 496/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कापंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के दो डाक्टर और नगरपालिका के दो पार्षद निकले कोरोना पॉजिटिव
सागर,दमोह और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौत -*https://www.teenbattinews.com/2020/08/blog-post_84.html
पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन,कोरोना संक्रमण से*
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बीना निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर,पीएसआई लखन डाबर, सउनि अरूण मिश्रा प्रआर रामेन्द्र मिश्रा,आर लोकेन्द्र यादव, कमल पायक,जाहर सिंह जयनारायण जादौन , जितेन्द्र सिंह, मोहित कुमार , दीपेन्द्र सिंह , गोविन्द राय, बीरेन्द्र मराबी उमाशंकर मिश्रा, यशवंत सिंह , भगवानदास शिवहरे,चालक संतोष तिवारी ,सोमवीर सिंह , कपिल , श्वेता चन्द्रोल, मोनिका जोशी की सराहनीय भूमिका रही।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें