Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डम्फर ने मारी स्कूटी को टक्कर, एक महिला पटवारी की मौत ,एक घायल

डम्फर ने मारी स्कूटी को टक्कर ,एक महिला पटवारी  की मौत ,एक घायल        

देवास। देवास के बीनपी थाना क्षेत्र के  खटांबा के पास एक्टिवा से आ रही दो महिला पटवारी को डम्फर वाहन ने मारी टक्कर। जिसमें एक महिला पटवारी की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है ।जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल में प्रशासन की टीम पहुंच गई है वहीं देवास सांसद महेश सिंह सोलंकी और प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
छत्तरपुर एसपी जमीन  पर बैठ गए  और सुनी महिलाओं -बच्चों की समस्याएं -

इस हादसे में पटवारी  हिमानी शर्मा  की मौत हुई।  वहीं घायल पटवारी ताजवर घायल हो गई । महिला पटवारी हिमानी सोनकच्छ तहसील में पदस्थ थी। एक्टिवा गाड़ी से दोनो वापिस देवास लौट  रही थी।  टक्कर मारने वाले कंटेनर को बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस थाने लाई।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive