Editor: Vinod Arya | 94244 37885

इनरव्हील क्लब सागर सेंट्रल और रोटरी क्लब सागर सेंट्रल द्वारा झंडावंदन संपन्न

इनरव्हील क्लब सागर सेंट्रल और रोटरी क्लब सागर सेंट्रल द्वारा झंडावंदन संपन्न


सागर। आजादी के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा निर्धारित  कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए द्वारिका गार्डन में इनरव्हील क्लब सागर सेंट्रल के अध्यक्षा एन राजकुमारी कोरी व सचिव एन शशि सोनी द्वारा 15अगस्त को झंडावंदन किया गया इस अवसर पर एन सरोज जैन, एन दीप्ति चंदेरिया, एन रितु जैन, एन हिना गुप्ता उपस्थित रही, इस अवसर पर सभी ने कोरोना को हराने व इस महामारी से निपटने हेतु उपाय  बताए । कोरोना काल में समाज की गरीब महिला को रोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान की ।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


रोटरी क्लब सागर सेंट्रल द्वारा ध्वजारोहण सम्पन्न

आजादी के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए द्वारिका गार्डन में रोटरी क्लब सागर सेंट्रल के अध्यक्ष रोटेरियन दिलीप कोरी व सचिव रोटेरियन शरद कांत सोनी द्वारा 15अगस्त को ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर रो चंद्रभान चांदवानी, रो वीरेन्द्र जैन, रो अमित गुप्ता उपस्थित रहे, इस अवसर पर सभी ने कोरोना को हराने व इस महामारी से निपटने हेतु सभी उपाय व सावधानी बरतने का संकल्प लिया ।लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु किट प्रदान की ।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com