दमोह : कोविड सेंटर से एटीएम बलास्ट कर लूट का कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार

दमोह : कोविड सेंटर से एटीएम बलास्ट कर लूट का कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार

दमोह। एटीएम ब्लास्ट मामले में आरोपी देवेंद्र पटेल की रिपोर्ट कोरोना से पॉजिटिव निकली थी, जहां जिला अस्पताल के  कोविड सेंटर में रखा गया,इस आरोपी को जेल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था लगी थी । सोमवार-मंगलवार देर रात्रि मौका का फायदा उठाते हुए कोविड-19 सेंटर से कैदी भाग जाने पर पुलिस तलाश कर रही हैं।इस घटना से हड़कम्प मच गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का डर भी सता रहा है।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : निजी विवि के शिक्षक सहित 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले, 14 स्वस्थ्य होकर घर वापिस,
★ मरीज, परिजन और डॉक्टर के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने बनी हेल्प डेस्क*

एटीएम ब्लास्ट मामले में हटा जेल में बंद रहा कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए दमोह जिला चिकित्सालय के कोविड-19 केयर सेंटर में रखा गया था देर रात्रि पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जैसे ही फरार होने की खबर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, दमोह जेलर एन एस राणा, सीएसपी मुकेश अब्रिदा, कोतवाली टीआई एच आर पांडे सहित पुलिस के अन्य अधिकारी तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, आरोपी कैसे भागा इसकी जानकारी ली और फरार कैदी को तलाश करने के आवश्यक निर्देश दिए. कैदी की 4 अगस्त को रिपोर्ट आई थी। उसे 7 अगस्त को भर्ती कराया गया था। 
.---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें